लखनऊ : चार हजार शिक्षकों के शैक्षिक दस्तावेजों की होगी जांच, टीम गठित
लखनऊ में मंगलवार से राजकीय जुबिली कॉलेज में होगी शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच कोविड-19 के पूरे प्रोटोकॉल का करना होगा पालन। ...
लखनऊ। सूबे में लगातार फर्जी दस्तावेजों के आधार पर विद्यालयों में शिक्षकों के नौकरी पाने के मामले प्रकाश में आ रहे हैं। सबसे पहले कस्तूरबा गांधी में और उसके बाद बेसिक विद्यालयों में कई मामले पकड़े गए। वहीं, राजधानी के बालिका विद्यालयों में भी 98 शिक्षकों की नियम विरुद्ध हुई भर्ती की जांच चल ही रही है। अब माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ाने वाले करीब 4000 शिक्षकों के दस्तावेजों की पड़ताल के लिए जांच दल गठित कर दिया गया है।
डीआइओएस डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि दस्तावेजों की जांच के दौरान विद्यालय और शिक्षकों को कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करना होगा। सभी शिक्षक मास्क लगाकर पहुंचेंगे। शारीरिक दूरी का पालन करेंगे। विद्यालय में सैनिटाइजर, हैंड वॉश, साबुन और सफाई का ध्यान रखना होगा। इसकी व्यवस्थाएं कराई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि विद्यालयों की क्रम संख्या के अनुसार उनके शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच के लिए समय सुनिश्चित कर दिय गया है।
यह मूल शैक्षिक प्रपत्र जमा करना होगा समिति के पास
शिक्षकों को नियुक्ति के समय प्रस्तुत किए गए सभी अभिलेष जमा करने होंगे। जाति प्रमाणपत्र निवास प्रमाणपत्र, शैक्षिक अनुभव प्रमाण पत्र समेत सभी वास्तविक अभिलेखों को फोल्डर में रखकर लाने होंगे। जमा हुए इन अभिलेखों की जांच उनके शैक्षिक बोर्ड से कराई जाएगी।
इन विद्यालयों के करीब चार हजार शिक्षकों के दस्तावेजों की होगी जांच
राजकीय विद्यालय - 50
एडेड विद्यालय - 98
संस्कृत विद्यालय - 03
शिक्षकों की संख्या - 4000
98 एडेड विद्यालयों के शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच व्यवस्था
विद्यालय क्रम संख्या तिथि और समय
01 से 12 तक 28 जुलाई / सुबह 10 बजे से
13 से 24 तक 29 जुलाई / सुबह 10 बजे से
25 से 36 तक 30 जुलाई / सुबह 10 बजे से
37 से 48 तक 31 जुलाई / सुबह 10 बजे से
49 से 61 तक 04 अगस्त / सुबह 10 बजे से
समस्त संस्कृत विद्यालयों हेतु 04 अगस्त / सुबह 10 बजे से
50 राजकीय विद्यालयों के शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच व्यवस्था
विद्यालय क्रम संख्या तिथि और समय
01 से 10 तक 28 जुलाई / दोपहर एक बजे से
11 से 20 तक 29 जुलाई / दोपहर एक बजे से
21 से 30 तक 30 जुलाई / दोपहर एक बजे से
31 से 40 तक 31 जुलाई / दोपहर एक बजे से
41 से 51 तक 04 अगस्त / दोपहर एक बजे से