बैंक कर्मियों के कोरोना पॉजिटिव होने से शुल्क जमा करने में घबरा रहे स्कूल संचालक
बस्ती। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के मण्डलीय मंत्री संजय द्विवेदी ने मांग किया है कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा का शुल्क ट्रेजरी चालान के बजाए ऑनलाइन सिस्टम से जमा कराया जाए, अन्यथा शुल्क जमा करने के चक्कर में बैंकों के सामने लाइन लगाकर खड़े शिक्षक-शिक्षणेत्तर कर्मचारी करोना के शिकार हो जाएंगे। सन्तकबीरनगर, बस्ती व सिद्धार्थनगर के प्रधानाचार्यों ने आनलाइन शुल्क जमा कराए जाने का अनुरोध किया श्री द्विवेदी ने बताया कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के क्षेत्रीय सचिव गोरखपुर को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए बोर्ड परीक्षा वर्ष 2020-21 में संचालित होने वाली हाईस्कूल इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा शुल्क, कक्षा 9 वा 11 का अग्रिम पंजीकरण शुल्क व व्यक्तिगत परीक्षा का शुल्क ट्रेजरी चालान के माध्यम से ना जमा कराएं। बोर्ड विद्यालयों को इस बात की छूट प्रदान करें कि वह अपने विद्यालय का शुल्क ट्रेजरी चालान के बजाय ऑनलाइन सिस्टम से बोर्ड के खाते में जमा कर दें। श्री द्विवेदी ने कहा कि समूचे पूर्वांचल में कोरोना महामारी पांव पसार चुका है। अधिकांश बैंकों के कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं।ऐसे में बैंक में जाकर बोर्ड परीक्षा का शुल्क जमा करना जोखिम भरा कार्य है। परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए क्षेत्रीय सचिव के द्वारा स्कूलों को ऑनलाइन सिस्टम से शुल्क जमा करने का आदेश निर्गत करना चाहिए, अन्यथा पूर्वांचल के विद्यालय समय से बोर्ड परीक्षा का शुल्क बैंकों में नहीं जमा कर पाएंगे।