प्रयागराज : समय से फीस नहीं दिया तो नहीं काटेंगे नाम, ऑनलाइन क्लास से नहीं रोकेंगे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, प्रयागराज यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई से संबद्घ स्कूलों के प्रधानाचार्यों से छह जुलाई से विद्यालय परिसर को प्रतिदिन पूरी तरह से सेनेटाइज करने के साथ खोलने का निर्देश दिया गया है।स्कूलों को खोलने के साथ छह जुलाई से बच्चों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करने को कहा गया है।प्रदेश की अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला के निर्देश के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से जिले के सभी विद्यालयों को दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है। विद्यालयों को भेजे दिशा निर्देश में कहा गया है कि यदि कोई अभिभावक किसी मजबूरी के कारण फीस नहीं जमा कर पाता है तो उसके बच्चे का नाम न काटा जाए और उस बच्चे को ऑनलाइन क्लास से भी न रोका जाए।जिला विद्यालय निरीक्षक ने स्पष्ट किया है कि इसके लिए अभिभावक को स्कूल के प्रधानाचार्य से मिलकर अपनी परेशानी बतानी होगी। आदेश में कहा गया कि यदि कोई अभिभावक समय से फीस नहीं जमा कर पा रहा है तो विद्यालय उसको किश्त में फीस जमा करने की सुविधा देगा।इसके बाद भी किसी विषम स्थिति में फीस नहीं जमा करने पर बच्चे का नाम नहीं काटा जाएगा और उसे ऑनलाइन क्लास से भी नहीं रोका जाएगा।आदेश में सरकारी सेवा वाले वेतनभोगी और इनकम टैक्स देने वाले अभिभावकों के फीस नहीं जमा करने पर चिंता व्यक्त् की गई है।पत्र में यह भी कहा गया है कि फीस को लेकर इसके बाद भी किसी की कोई शिकायत है तो स्ववित्तपोषित स्वतंत्र विद्यालय के लिए गठित जिला शुल्क नियामक समिति के सामने अपना पक्ष रख सकते हैं।सह जिला विद्यालय निरीक्षक बीएस यादव की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि स्कूल बंदी की अवधि में अपने शिक्षकों एवं कर्मचारियों को वेतन का भुगतान कर रहे हैं, ऐसे में बिना शुल्क के व्यवस्था का संचालन कठिन होगा। उन्होंने स्कूल प्रबंधन से शिक्षकों, कर्मचारियों को नियमित वेतन भुगतान करने का निर्देश दिया है।