नई दिल्ली : CBSE दसवीं के अंकों से संतुष्ट नहीं, करा सकते हैं पुर्न:मूल्यांकन, ले सकते हैं उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी
नई दिल्ली। सीबीएसई के दसवीं के नतीजे घोषित होने के बाद अब छात्र अंकों का सत्यापन, पुनर्मूल्यांकन व उत्तर पुस्तिका की फोटो कॉपी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। बोर्ड ने इससे संबंधित तिथियां भी घोषित कर दी हैं।
दसवीं के नतीजों में अपने अंकों को लेकर संशय में रहने वाले छात्र सबसे पहले वेरिफिकेशन ऑफ मार्क्स (अंकों की जांच) करवा सकते हैं। इसके लिए छात्रों को 20 से 24 जुलाई के बीच ऑनलाइन आवेदन तथा प्रति विषय 500 रुपये का भुगतान करना होगा। यह भुगतान वह क्रेडिट-डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं।
छात्र अपनी उत्तर पुस्तिका की फोटो कॉपी भी ले सकते हैं। बशर्ते उन्होंने पहले अंकों की जांच के लिए आवेदन किया हो। फोटो कॉपी लेने के लिए चार से पांच अगस्त शाम पांच बजे तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए भी पांच सौ रुपये आवेदन शुल्क चुकाना होगा। छात्रों को पुनर्मूल्यांकन के लिए छात्रों को 10 से 11 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा। छात्रों को इसके लिए प्रति सवाल 100 रुपये का भुगतान करना होगा। यह सुविधा केवल थ्योरी पार्ट के लिए ही होगी। अंकों में कमी या बढ़ोतरी होने पर नई अंक तालिका, पुरानी जमा कराने पर मिलेगी। अंकों के सत्यापन, उत्तर पुस्तिका व पुनर्मूल्यांकन के संबंध में अधिक जानकारी बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है।