CIRCULAR, MDM : मध्याह्न भोजन योजनांतर्गत विद्यालयों में किचन गार्डन विकसित किए जाने हेतु चिन्हित 400 विद्यालयों में मनरेगा एवं मध्यान्ह भोजन योजना में प्राविधानित फंड का कन्वर्जेंस कराने हेतु निर्देश निर्गत
मध्याह्न भोजन योजनांतर्गत विद्यालयों में किचन गार्डन विकसित किए जाने हेतु चिन्हित 400 विद्यालयों में मनरेगा एवं मध्यान्ह भोजन योजना में प्राविधानित फंड का कन्वर्जेंस कराने हेतु निर्देश निर्गत किए गए हैं, जिस के संबंध में जनपद स्तर पर निम्न कार्रवाई की जानी होगी:-
1) दिनांक 30 जुलाई तक 400 विद्यालयों का चयन।
2) दिनांक 05 अगस्त तक किचन गार्डन का मनरेगा के अंतर्गत जेई0 द्वारा टेक्निकल स्टीमेट तैयार कर सक्षम स्तर पर अनुमोदन प्राप्त करना।
3) टेक्निकल स्टीमेट के संबंध में कार्यदाई व्यक्तियों का उन्मुखीकरण दिनांक 10 अगस्त तक।
4) ग्राम सचिव द्वारा प्रधानाध्यापक से समन्वय कर टेक्निकल स्टीमेट के अनुसार निराई, गुड़ाई, बुआई, पौधे लगाना, सिंचाई आदि की व्यवस्था दिनांक 25 अगस्त तक की जानी है।
उक्त के अनुसार जनपद स्तर पर अंतर्विभागीय समन्वय स्थापित कराते हुए समस्त कार्यवाही समय से निष्पादित करें। साथ ही प्रत्येक 15 दिवस की अवधि में किचन गार्डन की फ़ोटो अपलोड करते हुए अनुश्रवण की कार्यवाही करें।
महानिदेशक
स्कूल शिक्षा