गोरखपुर : MMMUT ने कोरोना के कारण किया बड़ा बदलाव, 25 जुलाई की जगह आठ अगस्त को होगी प्रवेश परीक्षा
अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विवि में विभिन्न पाठ्यक्रमों में 25 जुलाई को होने वाली प्रस्तावित प्रवेश परीक्षा कोरोना महामारी की वजह से स्थगित कर दी गई है। प्रवेश प्रकोष्ठ के समन्वयक प्रो एसपी सिंह ने बताया कि कुलपति प्रो श्री निवास की अध्यक्षता में प्रवेश समिति की बैठक में बृहस्पतिवार को यह फैसला लिया गया है।बताया कि बीटेक, बीटेक-II (लेटरल एंट्री), एमटेक, बीबीए, एमबीए, एमसीए तथा एमएससी में प्रवेश हेतु परीक्षा आठ अगस्त को तथा पीएचडी में प्रवेश हेतु परीक्षा 23 अगस्त को आयोजित की जाएगी। पीएचडी प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार कोविड महामारी की वजह से ऑनलाइन किया जाएगा। साक्षात्कार की तिथि बाद में घोषित की जाएगी। आठ अगस्त को आयोजित होने वाली परीक्षा हेतु ऑनलाइन प्रवेश पत्र छात्र 31 से एमईटी के एड्मिशन पोर्टल से डाउनलोड कर सकेंगे। जबकि 23 अगस्त को होने वाली शोध प्रवेश परीक्षा हेतु ऑनलाइन प्रवेश पत्र अभ्यर्थी 16 अगस्त से डाउनलोड कर सकेंगे।
इसके अलावा सभी विद्यार्थी नियमित रूप से विवि अधिकृत वेबसाइट www.mmmut.ac.in के माध्यम से प्रवेश संबंधी सूचनाओं से अवगत होते रहें।