महराजगंज : UPPSS के जिलाध्यक्ष केशवमणि त्रिपाठी एवं जिलामंत्री सत्येन्द्र कुमार मिश्र एवं अन्य जनपदीय पदाधिकारीगणों ने बीएसए महोदय को पत्र लिखकर 31 जुलाई 2020 तक शिक्षण संस्थान बन्द होने के बावजूद शिक्षकोंं को विद्यालय पर उपस्थित रहने अथवा न रहने विषयक निर्देशों की मांग।
सेवा में,
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,
जनपद- महराजगंज
विषय - 31 जुलाई 2020 तक शिक्षण संस्थान बन्द होने के बावजूद शिक्षकोंं को विद्यालय पर उपास्थित रहने के सम्बन्ध में ।
महोदय,
सादर अवगत कराना है कि कार्यालय जिला मजिस्ट्रेट महराजगंज के आदेश पत्रांक 1138/न्यायसहायक/कोविड-2020 दिनांंक 3 जुलाई 2020 के क्रम में आदेशित किया गया है कि समस्त स्कूल, कालेज, शैक्षिक/ प्रशिक्षण/कोचिंग संस्थान इत्यादि 31 जुलाई 2020 तक बन्द रहेंंगे। परन्तु उक्त आदेश में शिक्षक विद्यालय पर उपस्थित रहेंगे अथवा नहीं रहेंगे इसका उल्लेख न होने के कारण शिक्षकों में ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है, जबकि आपके द्वारा कार्यालय के पत्रांक/597-607/20-2 दिनांंक 24 जून 2020 को सम्बोधित पत्र जनपद के समस्त खण्ड शिक्षाधिकारी को निर्देशित किया गया था कि 01 जुलाई 2020 से अनवरत विद्यालय खुलेंगे एवं शिक्षक विद्यालय पर उपस्थित रहेंगें ।
अतएव सादर अनुरोध है कि जनपद के शिक्षकों के लिए निर्देश देना चाहिए कि शिक्षक विद्यालय पर उपस्थित रहें या नहीं।
दिनांक-06/07/2020
(केशव मणि त्रिपाठी)
जिलाध्यक्ष
(सत्येन्द्र कुमार मिश्र)
जिलामंत्री
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ
जनपद - महराजगंज