लखनऊ : यूपी में 1 से 5 सितंबर के बीच होंगी पॉलीटेक्टिनक की प्रैक्टिकल परीक्षाएं
हिन्दुस्तान,लखनऊ | पॉलीटेक्निक में अंतिम वर्ष (छठे सेमेस्टर) के छात्रों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं एक से पांच सितंबर के बीच होंगी। छात्रों की यह परीक्षाएं ऑनलाइन कराई जाएंगी।कोरोना के चलते प्राविधिक शिक्षा परिषद ने यह निर्णय लिया है। छात्रों को अपने प्रोजेक्ट संस्थान खुलने के बाद जमा कराने होंगे पॉलीटेक्निक ने अंतिम वर्ष से जुड़े छात्रों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं कराने की तिथि जारी कर दी है। राजकीय संस्थान में पढ़ने वाले छात्रों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं कराने की जिम्मेदारी संस्थान की होगी जबकि प्राइवेट संस्थान में राजकीय संस्थान से एक आब्जर्वर को नियुक्त किया जाएगा और परीक्षाएं सम्पन्न करायी जाएंगी। परिषद सचिव संजीव कुमार सिंह के मुताबिक छात्रों को 31 अगस्त तक अपने प्रैक्टिकल तैयार करने होंगे। इसमें इंजीनियरिंग से जुड़े 54,719 और फार्मेसी से जुड़े 12,861 छात्र मिलाकर कुल 67,580 छात्र शामिल होंगे।संजीव कुमार सिंह के मुताबिक परीक्षक ऑनलाइन माध्यम से ही परीक्षाएं लेंगे और छात्रों को प्रोजेक्ट संबंधित प्रेजेंटेशन देनी होगी। उन्होंने बताया कि अंतिम वर्ष के छात्रों को संस्थान खुलने के बाद अपने प्रोजेक्ट जमा कराना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही पॉलीटेक्निक में पढ़ने वाले प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों के आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर मिलने वाले नंबर भी एक से पांच सितंबर के बीच परिषद कार्यालय भेजे जाएंगे।