लखनऊ : दस राजकीय कॉलेजों से भरे जाएंगे यूपी बोर्ड के प्राइवेट फार्म, राजधानी के 10 राजकीय विद्यालयों से व्यक्तिगत छात्र कर सकते हैं आवेदन
लखनऊ। कार्यालय संवाददाता शिक्षा विभाग ने शहर के दस राजकीय कॉलेजों को व्यक्तिगत फार्म भरने का पंजीकरण केन्द्र बनाया गया है। छात्र इन केन्द्रों से यूपी बोर्ड परीक्षा 10वीं व 12वीं के लिए पंजीकरण करा सकते हैं। छात्र बोर्ड परीक्षा केव्यक्तिगत फार्म के आवेदन के साथ अपनी चालान रसीद जमा कर सकेंगे।डीआईओएस डॉ मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि छात्र यूपी बोर्ड की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। छात्रों को परीक्षा शुल्क कोषागार में जमा करना होगा। परीक्षा शुल्क कोषागार में चालान के माध्यम से जमा करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त निर्धारित की गई है जबकि विलंब शुल्क के साथ 16 अगस्त तक फार्म जमा किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि शहर के यहां जमा होंगे आवेदन फार्मसरोजनीनगर के राजकीय उत्तर प्रदेश सैनिक इंटर कॉलेज में हाईस्कूल और इंटरके छात्र-छात्राएं।शाहमीना रोड के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में हाई स्कूल की हिंदी एवंअंग्रेजी माध्यम की छात्राएं- राजकीय हुसैनाबाद इंटर कॉलेज में हाई स्कूल के छात्र- राजकीय जुबली इंटर कॉलेज में हाईस्कूल के हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम के छात्र- सिंगारनगर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में हाई स्कूल की छात्राएं- मलिहाबाद के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में हाईस्कूल एवं इंटर केछात्र-छात्राएं- विकासनगर के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में हाईस्कूल और इंटर की छात्राएं- माल के वीरांगना ऊदा देवी राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में हाईस्कूल एवं इंटर की छात्र-छात्राएं- गोमतीनगर के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में हाईस्कूल और इंटर की छात्राएं- निशातगंज के राजकीय इंटर कॉलेज में हाई स्कूल के छात्र आवेदन जमा करेंगेकेंद्र बनाया गया है।