प्रयागराज : एक साल में नहीं पूरी हो सकी एआरपी की नियुक्ति, 105 एआरपी की होनी है नियुक्ति
प्रयागराज : उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा को गुणवत्ता युक्त बनाने और इसकी मॉनीटरिंग किए जाने के लिए मिशन प्रेरणा अभियान के तहत पांच सितंबर 2019 को एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की गई थी। लेकिन, एक साल भी बाद भी यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है। मिशन प्रेरणा के तहत प्रत्येक ब्लॉक में पांच-पांच और नगर क्षेत्र में पांच एआरपी की नियुक्ति होनी है।
इसके लिए शिक्षकों को पहले लिखित परीक्षा, इसके बाद माइक्रो टीचिंग और फिर इंटरव्यू की प्रक्रिया में शामिल होना है। नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हुए एक लसा पूरे होने जा रहे हैं लेकिन अब तक प्रयागराज में केवल 86 एमपी की नियुक्ति प्रक्रिया ही पूरी हो सकी है। शेष पदों पर नियुक्ति के लिए शिक्षकों से आवेदन मांगे गए हैं। चर्चा है कि शिक्षकों की ओर से रुचि न लिए जाने के कारण नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होने में देर हो रही है।
प्रयागराज में 105 एआरपी की होनी है नियुक्ति
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...