आगरा : बेसिक इस बार नहीं रोकेगा 11वीं में ‘गणित की राह
हिन्दुस्तान टीम,आगरा | सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने बेसिक गणित के साथ दसवीं करने वाले छात्रों को बड़ी राहत दे दी है। सीबीएसई ने वर्तमान हालात में ऐसे छात्रों को ग्यारहवीं में गणित की पढ़ाई करने की अनुमति दे दी है। यह नियम सिर्फ इसी सत्र के लिए होगा। सीबीएसई ने इस संबंध में स्कूलों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।सीबीएसई ने दसवीं में छात्रों को दो तरह से गणित की परीक्षा देने का विकल्प दिया था। ऐसे छात्र जिन्हें भविष्य में गणित की पढ़ाई करनी है उन्हें स्टैंडर्ड मैथ के साथ दसवीं का विकल्प दिया था। वहीं जो छात्र भविष्य में गणित नहीं पढ़ना चाहते हैं, उन्हें बेसिक मैथ के साथ दसवीं करने की सुविधा दी थी। हालांकि बेसिक मैथ के बाद छात्र ग्यारहवीं में गणित ले सकता था, लेकिन उसके लिए उन्हें स्टैंडर्ड मैथ की विशेष परीक्षा देनी होती। कोरोना के हालात में विशेष परीक्षा कराना अभी तक संभव नहीं हो सका है। ऐसे में बोर्ड ने जिन छात्र-छात्राओं के पास 10वीं में स्टैंटर्ड मैथ्स नहीं थी। वह भी अब 11वीं में गणित विषय का विकल्प चुन सकते हैं। सीबीएसई ने यह स्पष्ट किया है कि यह छूट केवल इस साल के लिए दी जा रही है।