लखनऊ : राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के लिए 17 सदस्यीय टास्क फोर्स गठित -पहली बैठक 27 अगस्त को
उप मुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में गठित हुई टास्क फोर्स
विशेष संवाददाता--राज्य मुख्यालय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के उत्तर प्रदेश में सफल क्रियान्वयन के लिए कार्ययोजना बनाने के लिए 17 सदस्यीय टास्क फोर्स का गठन किया है। उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा इस टास्क फोर्स के अध्यक्ष और बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डा. सतीश चन्द्र द्विवेदी सह अध्यक्ष होंगे। इसकी पहली बैठक 27 अगस्त को होगी।इस टास्क फोर्स में बेसिक, माध्यमिक, उच्च, प्राविधिक व व्यावसायिक शिक्षा के शिक्षाविद व अधिकारियों को जगह दी गई है। ये टास्क फोर्स नीति के सभी पहलुओं पर फैसला लेगी और अर्न्तविभागीय समन्वय स्थापित करेगी। नई शिक्षा नीति 29 जुलाई को जारी की गई है।इस टास्क फोर्स के सदस्य सचिव महानिदेशक बेसिक शिक्षा विजय किरन आनंद हैं। इसके अलावा पूर्व सचिव, केन्द्र सरकार अनिल स्वरूप, उ.प्र. राज्य उच्च शिक्षा परिषद के अध्यक्ष डॉ. जी.सी त्रिपाठी, सीबीएसई के पूर्व अध्यक्ष अशोक गांगुली, उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान के अध्यक्ष वाचस्पति मिश्र, माध्यमिक शिक्षा के पूर्व निदेशक वी.पी.खंडेलवाल व कृष्ण मोहन त्रिपाठी इसके सदस्य होंगे। वहीं अधिकारियों को भी इसमें जगह दी गई है।एकेटीयू के कुलपति डा. विनय पाठक, बेसिक शिक्षा की अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार, अपर मुख्य सचिव प्राविधिक शिक्षा एवं व्यवसायिक शिक्षा एस. राधा चौहान, उच्च शिक्षा की अपर मुख्य सचिव मोनिका एस. गर्ग, माध्यमिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला समेत लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रो. अरविंद मोहन, डॉ. निशी पांडेय व डॉ. अब्बास नैयर भी सदस्य के रूप में रहेंगे। उच्च शिक्षा विभाग नीति क्रियान्वित करने के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में 19 सदस्यीय स्टीयरिंग कमेटी बना चुका है। समित की वर्चुअल बैठक हफ्ते में तीन दिन की जा रही हैं।