लखनऊ : संयुक्त प्रवेश परीक्षा बी.एड. 2020-22 हेतु आगामी 09 अगस्त 2020 को होगी आयोजित जारी प्रेस नोट देखें।
प्रेस नोट आगामी 09 अगस्त 2020 को आयोजित होने वाली , संयुक्त प्रवेश परीक्षा बी.एड. 2020-22 के सभी अभ्यर्थियों को एतद् द्वारा सूचित किया जाता है कि प्रवेश परीक्षा के सुचारू संचालन की सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं । अभ्यर्थियों को कोई असुविधा न हो इस हेतु प्रदेश सरकार , उ.प्र . शासन , जिला प्रशासन के साथ तालमेल बनाते हुए . लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा अभ्यर्थियों की सुरक्षा हेतु सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं । प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर वर्तमान में कोविङ -19 के कारण बदली हुई परिस्थितियों के दृष्टिगत समस्त प्रोटोकॉल एवं निर्देशों का पूर्ण पालन कराया जा रहा है । इस हेतु प्रत्येक परीक्षार्थी की थर्मल - स्क्रीनिंग व सभी परीक्षा - कक्षों एवं फर्नीचर इत्यादि को सैनिटाइज कराने की पूरी व्यवस्था की गई है । परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए सभी सार्वजनिक निजी यातायात , यथा : टेंपो , टैक्सी , ओला , उबर , प्राइवेट व सरकारी बसें इत्यादि दिनांक 08 व 09 अगस्त 2020 को सुचारू रूप से चलती रहेंगी । सभी अभ्यर्थियों को उनके प्रवेश पत्र के साथ आवागमन की समुचित अनुमति सरकार द्वारा दे दी गई है ।
अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे अपनी व्यक्तिगत सुरक्षा व सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए निर्भय होकर संयुक्त प्रवेश परीक्षा बी.एड. 2020-22 में सम्मिलित हों । आयोजक विश्वविद्यालय उनकी सुरक्षा व स्वास्थ्य हेतु पूर्णतया जागरूक है तथा सभी वांछित व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं ।
समस्त परीक्षार्थियों को मेरी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं ।
भवदीया,
( प्रो . अमिता बाजपेयी )
राज्य समन्वयक
सयुक्त प्रवेश परीक्षा बी.एड. - 2020