नई दिल्ली : ईग्नू ने जुलाई 2020 सत्र के लिए एडमिशन फॉर्म जमा करने और री- रजिस्ट्रेशन के लिए समय सीमा बढ़ा दी है
नई दिल्ली। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) में प्रवेश पाने के इच्छुक छात्रों के लिए जरूरी खबर है। इग्नू ने जुलाई 2020 सत्र के लिए एडमिशन फॉर्म जमा करने और री- रजिस्ट्रेशन के लिए समय सीमा बढ़ा दी है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे ignou.ac.in पर विजिट कर प्रवेश फॉर्म जमा करने और री- रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 31 अगस्त, 2020 तक पूरा कर सकते हैं। बता दें कि इसके लिए छात्रों को कोई अतिरिक्त शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा।
देश भर में कोरोनावायरस महामारी की वजह से इस वर्ष सभी कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया में विलंब हुआ है। इसके अलावा, अधिकांश संस्थानों के लिए बोर्ड परीक्षा और अंतिम वर्ष के परिणाम में देरी हुई है। इस वजह से देश भर में कॉलेज प्रवेश प्रक्रिया प्रभावित हुई है और इसमें देरी हुई है। बता दें कि इग्नू के वैसे छात्र, जो आवेदन करने के लिए अपने अंतिम परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं, उन्हें सहूलियत दी गई है। इन छात्रों को बाद में परिणाम जारी होने के बाद अपनी मार्कशीट दिखानी होगी और इस बीच आवेदन पत्र के साथ एक अंडरटेकिंग भी जमा करना होगा।
*इन स्टेप से करें ऑनलाइन आवेदन*
छात्र सबसे पहले इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट, ignou.ac.in पर लॉगइन करें। होमपेज पर रजिस्टर ऑनलाइन सेक्शन में फ्रेश एडमिशन पर क्लिक करें। अब एक नया पेज ओपन होगा। यहां छात्र अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉगइन करें। लॉगइन करते ही फॉर्म पेज खुलेगा। फॉर्म में मांगी गई जानकारियों को सावधानी पूर्वक भरें और शुल्क का भुगतान करें।बता दें कि एक बार प्रवेश पत्र ऑनलाइन जमा करने के बाद, छात्र अपने प्रवेश की प्रगति को ट्रैक कर सकते हैं। प्रवेश की पुष्टि होने पर सिस्टम के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर एक संदेश भेजा जाएगा।