लखनऊ : शिक्षामित्र व अनुदेशकों को माह की पहली तारीख को मिलेगा मानदेय उपस्थिति प्रपत्र प्रत्येक माह की 21 से अगले माह की 20 तारीख तक का बनेगा
परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षामित्रों व अनुदेशकों को माह की पहली तारीख को मानदेय भुगतान का रास्ता साफ हो गया है। स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त ने पूर्व में सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी किया था कि वे अपने-अपने विकासखण्ड में कार्यरत
अनुदेशकों व शिक्षामित्रों की उपस्थिति 1 से 31 की जगह प्रत्येक माह की 21 से अगले माह की 20 तारीख तक अर्थात शिक्षकों की भांति लेंगें व प्रत्येक माह अधिकतम 26 तारीख तक हर हाल में कार्यालय को बिल प्रस्तुत कर देंगें लेकिन आदेश के बावजूद बीईओ लगातार लापरवाही बरत रहे हैं जिससे अनुदेशकों व शिक्षामित्रों के मानदेय भुगतान में देरी हो रही है। बताते चलें अब शिक्षामित्रों व अनुदेशकों के मानदेय का भुगतान पीएफएमएस पोर्टल के द्वारा होगा। इसके लिए सभी अनुदेशकों व शिक्षामित्रों के पैन कार्ड, आधार कार्ड, खाता संख्या, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि सूचना एक्सेल शीट पर मांगी गई थी किंतु कई विकासखण्डों के बीईओ ने अभी तक यह सूचना बीएसए कार्यालय को उपलब्ध नहीं कराई है जिसकारण बीएसए ने सभी बीईओ को अंतिम चेतावनी देते हुये उक्त सूचना तथा अनुदेशकों व शिक्षामित्रों के मानदेय बिल को निर्धारित समय के अंदर भेजने के निर्देश दिये हैं।