गोरखपुर : सीबीएसई बारहवीं में आंतरिक मूल्यांकन से नहीं खुश, तो 22 तक करें आवेदन
अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर जारी बारहवीं की परीक्षाओं के अंक से असंतुष्ट विद्यार्थियों को अपने नंबर सुधारने का एक मौका और मिलेगा। ये विद्यार्थी कंपार्टमेंट परीक्षाओं के साथ आयोजित होने वाली विशेष परीक्षा में शामिल होकर अपने नंबर को सुधार सकेंगे।इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कंपार्टमेंट परीक्षाओं के साथ ही शुरू हो गया है। 13-20 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इसका आदेश बोर्ड की संचालित जिले के 103 विद्यालयों में पहुंच गया है। आदेश के मुताबिक 1-15 जुलाई के बीच आयोजित होने वाली बारहवीं के मुख्य विषयों की परीक्षाओं को कोरोना संक्रमण की वजह से निरस्त कर दिया गया था।
वहीं आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर इस दौरान आयोजित होने वाली विषयों की परीक्षाओं में नंबर दिए गए हैं। अगर कोई विद्यार्थी आंतरिक मूल्यांकन में मिले नंबर से संतुष्ट नहीं है तो वो स्कूल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं चुकाना होगा।
बारहवीं में कई मुख्य विषयों की नहीं हुई थी परीक्षा
बोर्ड ने कंपार्टमेंट परीक्षाओं के ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तिथि 20 अगस्त तय की है। लेट फीस के साथ 22 अगस्त तक आवेदन जमा कराया जा सकता है। वहीं नंबर सुधार के लिए आवेदन 22 अगस्त तक किया जा सकता है। कंपार्टमेंट परीक्षाओं का आयोजन सितंबर में होगा। अभी परीक्षा का कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है।दसवीं में किसी मुख्य विषय की परीक्षा नहीं छुटी थी। बारहवीं में कार्मस, कला वर्ग के दो विषय, बॉयो और मैथ वर्ग के विद्यार्थियों के हिंदी विषय की मुख्य परीक्षाएं छुटी थीं। इसलिए बोर्ड ने बारहवीं के विद्यार्थियों को अपने नंबर सुधारने का मौका देने का मन बनाया है।आरपीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स के डायरेक्टर अजय शाही ने कहा कि बोर्ड ने कंपार्टमेंट परीक्षाओं के साथ ही बारहवीं की परीक्षा में आंतरिक मूल्यांकन से संतुष्ट न होने वाले विद्यार्थियों से ऑनलाइन आवेदन मंगाए हैं। कंपार्टमेंट परीक्षाओं के साथ ही इनकी परीक्षा होगी। ऑनलाइन आवेदन स्कूल में जमा कराया जा रहा है।