प्रयागराज : 2.34 लाख छात्रों के खाते में पहुंची कनवर्जन राशि, 2.56 लाख को मिला खाद्यान्न
प्रयागराज। मिड-डे मील योजना के तहत भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार की ओर से जिले एवं मंडल को मिली धनराशि एवं खाद्यान्न का वितरण कोरोना काल में तेजी से जारी है। जिला एवं मंडलीय समिति की ओर से सभी स्कूलों को खाद्यान्न एवं कनवर्जन राशि उपलब्ध करा दी गई है।स्कूलों की ओर से भी बच्चों के अभिभावकों के खातों का सत्यापन करने के बाद उसमें कनवर्जन राशि का स्थानांतरण किया जा रहा है। जिले में अब तक 2.34 लाख छात्रों के खातों का सत्यापन करके कनवर्जन राशि एवं 2.56 लाख छात्रों के अभिभावकों को खाद्यान्न दिया जा चुका है।जिला मिड मील समन्वयक राजीव त्रिपाठी ने बताया कि जिले के सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयों को भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार के निर्देशों के अनुरूप जुलाई में ही खाद्यान्न एवं कनवर्जन राशि उपलब्ध करा दी गई है। विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों एवं ग्राम प्रधानों की ओर से बच्चों के अभिभावकों के खाते में धनराशि एवं खाद्यान्न का आवंटन तेजी से किया जा रहा है। बताया कि जलिे में लगभग 4.50 लाख छात्र-छात्राओं को मिड डे मील के तहत कनवर्जन राशि एवं खाद्यान्न का वितरण होना है।