हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराज | उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय (मुविवि) प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं को अगली कक्षा में बगैर परीक्षा के प्रोन्नत करने की तैयारी है। इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने फार्मूला तय कर लिया है।इसके साथ स्नातक एवं परास्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा कराने की तैयारी लगभग पूरी हो गई है। स्थिति सामान्य होने पर परीक्षाएं कराई जाएंगी। इसके लिए जल्द ही शैक्षणिक कैलेंडर भी जारी कर दिया जाएगा। यह निर्णय पिछले दिनों हुई कार्य परिषद की बैठक में लिया गया।
ज्ञात हो कि यूजीसी ने केवल अंतिम वर्ष की परीक्षा कराने का निर्देश दिया है। इसी क्रम में मुविवि ने कार्य परिषद की बैठक में परीक्षा पर सर्वसम्मति से प्रोन्नत करने का फार्मूला भी तय कर लिया। तय फार्मूले के अनुसार मुविवि से जुड़े प्रदेशभर के तकरीबन 50 हजार से अधिक विद्यार्थी प्रोन्नत किए जाएंगे। सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और पीजी डिप्लोमा की परीक्षाएं स्थिति सामान्य होने पर कराई जाएंगी। इसके अलावा बीए, बीएससी, बीकॉम, एमए, एमएससी और एमकॉम प्रथम और द्वितीय वर्ष के परीक्षार्थियों को अगली कक्षा में प्रोन्नत कर दिया जाएगा। इसके बाद अगली कक्षा की परीक्षा में जो अंक मिलेगा, उसी आधार पर छात्रों को जिस साल में प्रोन्नत मिला रहेगा उसका अंक प्रदान किया जाएगा।
अंतिम वर्ष की परीक्षा 25 अगस्त से
विश्वविद्यालय प्रशासन कराने की तैयारी में था लेकिन अनलॉक-3 में अभी तक इस पर फैसला नहीं लिया जा सका। अब जल्द ही नया शैक्षणिक कैलेंडर जारी कर यह स्पष्ट हो जाएगा कि अंतिम वर्ष की परीक्षाएं कब होंगी। कुलपति प्रो. केएन सिंह न बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देश पर प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों को प्रोन्नत किया जाएगा। इसके अलावा अंतिम वर्ष की परीक्षाएं कराई जाएंगी।