लखनऊ : शिक्षकों के परिचय पत्र बनाने में 49 जिले साबित हुए फिसड्डडी
विशेष संवाददाता-राज्य मुख्यालय शिक्षकों के परिचयपत्र बनाने में 49 जिले फिसड्डी साबित हुए हैं। बेसिक शिक्षा परिषद ने अपने स्कूलों में पढ़ा रहे शिक्षकों, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों के परिचयपत्र बनाने के लिए बजट जारी किया था। लेकिन 49 जिलों ने इसमें कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है। लिहाजा बेसिक शिक्षा निदेशालय ने इन जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब किया है। नए सत्र से सभी शिक्षकों को परिचय पत्र दिया जाना था। प्रति शिक्षक 50 रुपये जारी किए गए थे लेकिन अभी तक केवल 26 जिलों ने ही परिचय पत्र बनाने की प्रक्रिया शुरू की है। योजना के तहत सूबे के 1.59 स्कूलों के 4 लाख से ज्यादा शिक्षकों व शिक्षामित्रों के परिचय पत्र बनाए जाने थे। इसके लिए 1.90 करोड़ रुपये का बजट भी जारी कर दिया गया था। शिक्षक लम्बे समय से परिचय पत्र की मांग कर रहे थे। इससे पहले 2010-11 में शिक्षकों के परिचयपत्र बने थे लेकिन बाद के वर्षों में शिक्षक बिना परिचय पत्र के ही काम कर रहे हैं।