प्रयागराज : 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती मामला, 9 सितम्बर को होगी मामले की अगली सुनवाई
प्रयागराज- 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती मामला
ST कोटे की खाली सीटों को SC कोटे से भरने की मांग में याचिका
HC ने राज्य सरकार व सचिव बेसिक शिक्षा परिषद से मांगा जवाब
9 सितम्बर को होगी मामले की अगली सुनवाई
ओमपाल सिंह qJ 155 अन्य की ओर से दाखिल याचिका
एससी अभ्यर्थियों के लिए 14490 पद आरक्षित थे जबकि एसटी कोटे के लिए 1380 पद थे आरक्षित एसटी के कुल 270 अभ्यर्थी ही हुए सफल घोषित सभी सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति मिल गई। एसटी कोटे की 1110 सीटें खाली रह गयी हैं।
एसटी कोटे की खाली सीटें एससी कोटे के अभ्यर्थियों से भरे जाने की मांग है
अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों ने नियमों का हवाला देकर ST कोटे की रिक्त सीटों पर उन्हीं की नियुक्ति की मांग की है।