प्रयागराज : 9वीं-11वीं में अग्रिम पंजीकरण के लिए स्कूल में 31 अगस्त तक होंगे प्रवेश
यूपी बोर्ड ने स्कूलों को परीक्षा शुल्क जमा करने और छात्रों के विवरण अपलोड करने की तिथि 21 सितंबर तक बढ़ाई
प्रयागराज। यूपी बोर्ड सचिव ने कोरोना संकट के चलते प्रदेश सरकार की अनुमति के बाद नौवीं एवं ग्यारहवीं कक्षा में प्रवेश लेने की तिथि पांच अगस्त से बढ़ाकर 31 अगस्त कर दिया है। छात्र नौवीं एवं ग्यारहवीं में अग्रिम पंजीकरण के लिए अब शुल्क 31 अगस्त तक जमा करके प्रवेश ले सकेंगे। बोर्ड ने प्रधानाचार्यों को नौवीं-ग्यारहवीं में अध्ययनरत छात्रों को 50 रुपये प्रति छात्र की दर से शुल्क कोषागार में जमा करने और पंजीकरण शुल्क की सूचना तथा छात्र-छात्राओं के शैक्षिक विवरण को बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपलोड करने की तिथि 25 अगस्त से बढ़ाकर 21 सितंबर कर दिया है। नौवीं-ग्यारहवीं में पंजीकरण कराने वाले यह छात्र 2022 में यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में शामिल होने के योग्य होंगे। यूपी के अपर सचिव प्रशासन शिवलाल की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि ऑनलाइन अपलोड किए गए छात्रों के विवरण जांच के बाद प्रधानाचार्य की ओर से एक अक्तूबर तक वेबसाइट पर अपलोड करना होगा। संस्था के प्रधान पंजीकृत छात्रों की फोटोयुक्त नामावली जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जमा करने की तिथि 25 अक्तूबरतक बढ़ा दी है।
*संशोधित तिथियां*
- नौवीं-ग्यारहवीं में प्रवेश की अंतिम तिथि 31 अगस्त
- नौवीं-ग्यारहवीं में अग्रिम पंजीकरण शुल्क 50 रुपये प्रति छात्र के साथ जमा करने की अंतिम तिथि 21 सितंबर तक
- छात्रों का विवरण वेबसाइट पर अपलोड करने की अंतिम तिथि 21 सितंबर
- चेक लिस्ट प्राप्त करने की तिथि- 22 सितंबर से 01 अक्तूबर तक