लखनऊ : यूपी बोर्ड 9वीं, 11वीं में पंजीकरण की रफ्तार धीमी
कार्यालय संवाददाता,लखनऊ | उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद में कक्षा 9 व 11 के ऑनलाइन पंजीकरण की रफ्तार बहुत धीमी है। पिछले साल की अपेक्षा अब तक महज 25,000 छात्रों ने ही अगले वर्ष होने वाली बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है। कम संख्या में पंजीकरण देखते हुए यूपी बोर्ड ने तिथि बढ़ाकर 21 सितंबर कर दी है। उधर 50 से अधिक कॉलेज ऐसे हैं जिनके छात्रों का पंजीकरण आने के बाद भी वे डीआईओएस कार्यालय में पड़े हुए हैं। यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए कक्षा 9 व 11 के पंजीकरण प्रक्रिया इस समय चल रही है। पिछले साल एक लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया था। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक पंजीकरण तिथि बढ़ाए जाने के बाद भी अब तक लगभग 25 हजार छात्रों का ही पंजीकरण हुआ है। अधिकारियों का कहना है कि कोरोना संक्रमण की वजह से स्कूल पिछले चार महीने से बंद है। इस वजह से पंजीकरण कम हो रहे हैं। यही स्थिति रही तो कई स्कूल बंद करने पड़ जाएंगे। हालांकि विभाग को उम्मीद है कि 15 अगस्त के बाद पंजीकरण बढ़ेंगे।
बच्चों के फॉर्म खा रहे हैं धूल
50 से अधिक कॉलेजों के 500 से अधिक छात्रों के पंजीकरण फॉर्म डीआईओएस कार्यालय में धूल खा रहे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि कई बार स्कूलों को फोन करके पंजीकरण फॉर्म ले जाने को कहा गया है लेकिन कॉलेज नहीं आ रहे हैं। ऐसे में अब इन कॉलेजों को नोटिस जारी किया जाएगा।