अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ कोरोना महामारी के प्रकोप के बीच लखनऊ व अन्य जिलों में आयोजित प्रवेश परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होता नहीं दिखा। कई जगहों पर अभ्यर्थियों ने लापरवाही की।लखनऊ के कई केंद्रों पर पहली पाली के बाद अभ्यर्थी खाने की दुकानों पर झुंड के रूप में नजर आए और मास्क भी नहीं पहने हुए थे। इसके अभ्यर्थियों के संक्रमित होने का खतरा लगातार बना हुआ है। बता दें कि बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा आज प्रदेश के 73 जिलों के 1089 केंद्रों पर हो रही है। इसमें 4.31 लाख परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा दो पाली में सुबह नौ से 12 तथा दोपहर दो से पांच बजे तक होगी। पहली पाली चल रही है। परीक्षा आयोजित करा रहे लखनऊ विश्वविद्यालय ने केंद्रों पर सभी कक्षाओं व फर्नीचर आदि को एक दिन पहले ही सैनिटाइज कराया है। प्रवेश परीक्षा समन्वयक प्रो. अमिता बाजपेयी ने बताया कि प्रदेश में 14 नोडल व चार उपनोडल केंद्र बनाए गए है। परीक्षा केंद्रों के सैनिटाइजेशन के लिए पर्यवेक्षण व एक विशेष अधिकारी की नियुक्ति की गई है। सभी केंद्रों पर हैंड सैनिटाइजर, मास्क व थर्मल स्कैनर की व्यवस्था की गई है। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई है। केंद्र पर परीक्षार्थियों को एक घंटे पहले पहुंचने को कहा गया है।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...