हरदोई : सुबह आठ से एक बजे तक हो विद्यालयों का संचालन
हरदोई। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय कोषाध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष शिव शंकर पांडेय ने शुक्रवार को बीएसए हेमंत राव से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपकर विद्यालयों के खुलने का समय सुबह आठ से दोपहर 1 बजे तक निर्धारित करने की मांग की।
ज्ञापन में शिवशंकर पांडेय ने कहा कि 14 अगस्त को अपर मुख्य सचिव द्वारा टाइम एंड मोशन स्टडी के आधार पर शैक्षणिक कार्यों की समय अवधि और काम के निर्धारण के संबंध में पत्र जारी किया। कहा कि इससे शिक्षक बच्चों के बीच अधिक समय तक उपस्थित रहकर पढ़ा सकेंगे।
कोरोना संक्रमण के कारण ऑनलाइन पढ़ाई हो रही है। केवल शिक्षक विद्यालयों में रहकर विद्यालय के कामों और सरकारी आदेशों का अनुपालन कर रहे हैं। ऐसे में अकारण विद्यालय समयावधि बढ़ाने का कोई मतलब नहीं है। इस मौके पर संगठन के मंत्री विपिन कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।