भारत नेट फेस-1 में मांडा, प्रतापपुर, बहादुरपुर, बहरिया, सोरांव, करछना, फूलपुर विकास खंड में मिलेगी सुविधा
प्रयागराज। भारत सरकार की भारत नेट परियोजना के तहत फेस-1 में ग्राम पंचायत मेें स्थित परिषदीय विद्यालयों में हाईस्पीड इंटरनेट स्थापित करने तैयारी है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार कुशवाहा ने जिले के मांडा, प्रतापपुर, बहादुरपुर, बहरिया, सोरांव, करछना, फूलपुर के खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर विकास खंड के सभी परिषदीय विद्यालयों में हाईस्पीड इंटरनेट सेवा स्थापित करने का निर्देश दिया है। बीएसए के अनुसार सभी सरकारी संस्थानों में एक वर्ष का हाईस्पीड ब्राडबैंड इंटरनेट फ्री में उपलब्ध कराया जाएगा। बीएसए ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह अपने विकास खंड के परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों, इंचार्ज प्रधानाध्यापकों का एक पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड एवं पहचान पत्र जिला प्रबंधक सीएससी को उपलब्ध करा दें।