विश्वविद्यालय की सामान्य परिषद में हाईकोर्ट बार के अध्यक्ष को शामिल करने की मांग
प्रयागराज। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने प्रयागराज में राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय स्थापित करने के निर्णय का स्वागत किया है तथा मंजूरी देने के लिए राज्य सरकार का आभार जताया है। वहीं एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अनिल तिवारी ने इस विश्वविद्यालय की सामान्य परिषद में हाईकोर्ट बार के पदेन अध्यक्ष को भी शामिल करने की मांग की है। एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश पांडे बबुआ की अध्यक्षता में हुई बैठक में महासचिव जेबी सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिलेश मिश्र गांधी, उपाध्यक्ष अजीत कुमार यादव व विजय सिंह सेंगर, संयुक्त सचिव प्रशासन प्रियदर्शी त्रिपाठी, संयुक्त सचिव प्रेस सर्वेश कुमार दुबे, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र नाथ मिश्र आदि ने योगी सरकार को बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्रीय विधि विवि की स्थापना प्रयागराज में होना शिक्षा के साथ विधि के क्षेत्र में आने वाले युवाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगी।यह भी कहा कि राज्य सरकार के इस निर्णय के लिए हाईकोर्ट का अधिवक्ता समाज आभारी रहेगा क्योंकि यह विवि प्रयागराज की गरिमा, गौरव और महत्ता को पुनर्स्थापित भी करेगा। बैठक में अजय कुमार मिश्र, रजनीकांत राय, राजकुमार सिंह, शशिकांत शर्मा, संजय सिंह सोमवंशी, कौशलेश तिवारी, अजय कुमार यादव, श्रवण पांडेय, सुबोध राय, राजेंद्र कुमार राजपूत, सुशील कुमार शुक्ल, राजेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे।एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अनिल तिवारी ने इस विवि की सामान्य परिषद में हाईकोर्ट बार के पदेन अध्यक्ष को भी शामिल करने की मांग की है।अनिल तिवारी ने कहा कि योगी सरकार ने राष्ट्रीय विधि विवि की स्थापना को स्वीकृति देकर प्रयागराज के गौरव व सम्मान की चमक लौटाने का काम किया है लेकिन इस विवि की सामान्य परिषद में यदि अन्य गणमान्य लोगों की तरह हाईकोर्ट बार के पदेन अध्यक्ष को भी शामिल करने पर विचार करें तो इससे गौरवशाली हाईकोर्ट बार व यहां के अधिवक्ताओं का भी सम्मान बढ़ेगा।