लखनऊ के सेंट्रल बार व बार एसोसिएशन ने काेरोना काल में निजी स्कूलों द्वारा बच्चों की ऑनलाइन क्लासेज के नाम पर फीस लेने पर किया प्रदर्शन* लखनऊ, जेएनएन। कोविड-19 काल में स्कूलों द्वारा बच्चों की फीस माफ नहीं किए जाने के खिलाफ सेंट्रल बार एसोसिएशन लखनऊ बार एसोसिएशन के वकीलों ने मंगलवार को विधानसभा के सामने धरना प्रदर्शन किया। पुलिस की जगह जगह बैरिकेडिंग और विभिन्न जगहों पर वकीलों के समूह को रोके जाने के बावजूद विधान सभा स्थल तक ढाई तीन सौ की संख्या में वकील जा पहुंचे। उन्होंने घंटों तक विधानसभा के बाहर ही बैठकर धरना प्रदर्शन किया। वकीलों ने मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन देकर इस सत्र में लोगों की परेशानियों को समझते हुए फीस माफी की अपील भी की। सेंट्रल बार एसोसिएशन के महासचिव एडवोकेट संजीव पांडेय ने कहा कि कोविड-काल में लोगों के काम धंधे चौपट हो गए हैं, नौकरिया चली गई हैं, आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में स्कूलों द्वारा ऑनलाइन क्लास चलाए जाने से अभिभावकों पर एंड्रॉयड फोन, इंटरनेट ,लैपटॉप इत्यादि का अतिरिक्त बोझ भी पड़ा है। इस दौरान स्कूलों द्वारा एडवांस फीस भरने के लिए भी दबाव बनाया जा रहा है। अभिभावकों के मोबाइल पर फीस भरने के मैसेज उन्हें मानसिक रूप से परेशान कर रहे हैं। इसलिए स्कूलों को निर्देश दिया जाए कि वह अभिभावकों से एडवांस फीस ना लें। साथ ही यूपी सरकार अभिभावकों व बच्चों की मजबूरी को समझते हुए केंद्र सरकार से बातचीत करके विधि पूर्वक स्कूलों को फीस माफ़ी का निर्देश दे। इस धरना प्रदर्शन को करणी सेना, यूपी कांग्रेस समेत प्रदेश भर के तमाम अभिभावक संघ ने भी अपना समर्थन दिया। राजस्व बार एसोसिएशन ने भी समर्थन का ऐलान किया। इस दौरान मुख्य रूप से सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आदेश सिंह व लखनऊ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह इत्यादि भी मौजूद रहे। हजरतगंज के सीओ अभय कुमार मिश्र ने बताया की वकीलों के प्रदर्शन को शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए पुलिस ने सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए थे। उत्तरा की गड़बड़ी नहीं होने दी गई। वकीलों की तरफ से पुलिस को ज्ञापन भी दिया गया है। वही वकीलों ने चेतावनी दी है कि यदि अभिभावकों की मांगों को नहीं माना गया तो तीन दिन बाद इससे बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा।
BASIC SHIKSHA, SCHOOL : यूपी में मॉडर्न होंगे प्रदेश के प्राइमरी स्कूल,
प्राइवेट स्कूलों जैसे होंगे क्लास, बच्चों को मिल सकेंगी आलमारियां
-
BASIC SHIKSHA, SCHOOL : यूपी में मॉडर्न होंगे प्रदेश के प्राइमरी स्कूल,
प्राइवेट स्कूलों जैसे होंगे क्लास, बच्चों को मिल सकेंगी आलमारियां
*यूपी के प्राइमरी ...