अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर। क्षेत्रीय सेवा योजन कार्यालय की ओर से ऑनलाइन रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। इसमें छह कंपनियों की ओर से युवाओं को नौकरी का मौका दिया जाएगा। इसके लिए इच्छुक युवा (sewayojan.up.nic.in) पर सात अगस्त की शाम पांच बजे तक ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं।कंपनी के प्रतिनिधि फोन या वीडियो कॉलिंग के माध्यम से पंजीकृत युवाओं का इंटरव्यू लेंगे। चयनित युवाओं को ऑनलाइन ही नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। सहायक निदेशक सेवायोजन अवधेंद्र प्रताप वर्मा ने बताया कि रोजगार मेले के लिए युवाओं को क्षेत्रीय सेवा योजन कार्यालय आने की कोई जरूरत नहीं है।समस्त जानकारी पोर्टल पर अपलोड है। 12वीं उत्तीर्ण कोई भी युवक नौकरी के लिए आवदेन कर सकता है। कंपनियों की ओर से पद और काम के मुताबिक 9-12 हजार रुपये तक के मानदेय दिए जाएंगे।
ये कंपनियां दे रहीं रोजगार के मौके
पुखराज हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड - वेलनेस एडवाइजर
शिव शक्ति बॉयो टेक्नोलॉजी लिमिटेड - सेल्स रिप्रजेंटेटिव
कल्याणी सोलर पावर - मल्टीटास्किंग
विनुथना फर्टिलाइजर - सेल्स रिप्रजेंटेटिव
एक्जेंट एक्वा प्राइवेट लिमिटेड- मल्टीटास्किंग
मगध एग्रो टैंक- फील्ड एक्जीक्यूटिव