आगरा : विवि पहली बार पीएचडी का वायवा कराएगा ऑनलाइन
हिन्दुस्तान टीम,आगरा | डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने पीएचडी वायवा की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है। इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। पहला ऑनलाइन वायवा विवि के इंस्टीट्यूट ऑफ बेसिक साइंस के केमेस्ट्री विभाग के शोधार्थी का होगा।बता दें कि विवि की कार्य परिषद ने पीएचडी के वायवा को ऑनलाइन कराने पर मुहर लगा दी थी। इससे उन शोधर्थियों को राहत मिल गई थी जिनके पीएचडी वायवा कोरोना के कारण से फंस गए थे। विवि 11 अगस्त को पहली बार पीएचडी का ऑनलाइन वायवा कराएगा। डीन रिसर्च प्रो. अजय तनेजा के अनुसार ऑनलाइन वायवा में पीएचडी शोधार्थी और सुपरवाइजर विवि में उपस्थित होंगे। वहीं परीक्षक ऑनलाइन जुड़ेंगे। वायवा में विवि कुलपति या फिर कुलपति की ओर से नामित सदस्य मौजूद रहेंगे। वायवा विवि संबंधित विभाग में होगा। प्रो. तनेजा के अनुसार जो विभाग विवि में नहीं होंगे यदि ऐसे विषय के शोधार्थी का ऑनलाइन वायवा होता है, तो वह वायवा विवि के बृहस्पति भवन में होंगे।