प्रयागराज : ऑनलाइन क्लास में प्रश्नबैंक से होगा छात्रों का मूल्यांकन
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज यूपी बोर्ड की ओर से नौवीं एवं ग्यारहवीं की ऑनलाइन कक्षाएं स्वयं प्रभा चैनल-22 एवं दसवीं व बारहवीं की कक्षाओं का प्रसारण दूरदर्शन उत्तर प्रदेश पर किया जा रहा है। इसी के अंतर्गत छात्रों का मूल्यांकन प्रश्नबैंक के आधार पर किया जाएगा। शासन ने छात्रों के लिए प्रश्नबैंक तैयार करने, मूल्यांकन करने और उसकी निगरानी का जिम्मा यूपी बोर्ड सचिव को दिया है। शनिवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि ऑनलाइन-ऑफलाइन के माध्यम से कोर्स 31 जनवरी 2021 तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद प्री-बोर्ड परीक्षा फरवरी के तीसरे और चौथे सप्ताह में होगी।सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने बताया कि बोर्ड से संबद्ध विद्यालयों में ऑनलाइन, वर्चुअल स्कूल के माध्यम से पढ़ाई 18 अगस्त से शुरू हो गई है। ऑनलाइन कक्षाओं के निरीक्षण की जिम्मेदारी संयुक्त शिक्षा निदेशक को दी गई है। प्रदेश भर से रिपोर्ट एकत्रित कर सचिव यूपी बोर्ड इसे निदेशक माध्यमिक शिक्षा को भेजेंगे। उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी के चलते नौवीं से बारहवीं तक का 30 फीसदी कोर्स कम कर दिया गया है।संशोधित शैक्षिक पंचाग एवं शैक्षणिक क्रियाकलाप का माहवार एकेडमिक कैलेंडर भ जारी किया जा चुका है। सचिव ने बताया कि शैक्षिक पंचांग के अनुसार कोर्स को पढ़ाने, मूल्यांकन करने, मॉनीटरिंग करने के लिए बोर्ड की ओर से पूरा प्रोग्राम तैयार करके शासन को भेज दिया गया है। नौवीं से ग्यारहवीं की ऑनलाइन कक्षाओं का प्रसारण स्वयंप्रभा चैनल-22 पर सुबह 11 से 1.30 बजे के बीच एवं दसवीं व बारहवीं की कक्षाओं का प्रसारण दोपहर एक बजे से 6.30 बजे के बीच दूरदर्शन उत्तर प्रदेश पर चल रहा है।