खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ)-2018 की प्रारंभिक परीक्षा के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग का एक पत्र वायरल हो रहा है। इसमें कहा गया है कि सभी सभी समन्वयी पर्यवेक्षक अपने जिले के संबंधित नोडल अधिकारियों से संपर्क कर आवश्यक समन्वय/सहयोग स्थापित कर लें, जिससे 16 अगस्त को प्रस्तावित बीईओ की प्रारंभिक परीक्षा सकुशल संपन्न कराई जा सके।हालांकि 16 अगस्त को रविवार है और प्रदेश सरकार ने हर शनिवार एवं रविवार को लॉकडाउन घोषित कर रखा है। आयोग के सचिव जगदीश का कहना है कि परीक्षा निर्धारित समय पर कराए जाने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए हैं।उधर, अभ्यर्थियों का कहना कि लॉकडाउन के कारण 25 अगस्त को प्रस्तावित पीसीएस मेंस-2019 और 19 सितंबर को प्रस्तावित एसीएफ/आरएफओ मेंस-2019 को आयोग ने स्थगित कर दिया है,ख्जबकि इन अलग-अलग परीक्षाओं में कुल मिलाकर मात्र 6320 अभ्यर्थियों को शामिल होना है। 25 अगस्त को शनिवार या रविवार भी नहीं है। उस दिन मंगलवार है, फिर भी पीसीएस की मुख्य परीक्षा स्थगित की गई। जबकि 16 अगस्त को रविवार है और बीईओ की प्रारंभिक परीक्षा में साढ़े पांच लाख अभ्यर्थियों को शामिल होना है। ऐसे में सोशल मीडिया पर वायरल पत्र समझ से परे है।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...