नोएडा : आरटीई में दाखिला न देने पर अभिभावकों ने किया विरोध
सेक्टर-122 स्थित राघव ग्लोबल स्कूल में बुधवार को अभिभावक शिकायत करने पहुंचे
जागरण संवाददाता, नोएडा : शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत स्कूल में प्रवेश लेने के लिए अभिभावकों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। सेक्टर-122 स्थित राघव ग्लोबल स्कूल में बुधवार को अभिभावक शिकायत करने पहुंचे। अभिभावकों का आरोप है कि विद्यालय ने आरटीई के तहत बच्चों का दाखिला देने से इन्कार कर दिया है, जबकि स्कूल प्रबंधन के पास शिक्षा विभाग से लिस्ट पहुंच चुकी है। यहां तक की स्कूल को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की तरफ से दो बार नोटिस भी भेजा जा चुका है। अभिभावक राहुल ने बताया कि उनके बच्चे का नाम आरटीई दाखिले की पहली लॉटरी में ही आ गया था। उन्होंने स्कूल व बेसिक शिक्षा कार्यालय के कई चक्कर काटे, लेकिन सिर्फ निराशा ही हाथ लगी। इस मामले में स्कूल प्रबंधन ने जल्द प्रवेश लेने का आश्वासन दिया है। धरना प्रदर्शन के दौरान अविनाश सिंह, रोहित यादव, मोहित यादव, अभिषेक यादव और अन्य अभिभावक मौजूद रहे।