लखनऊ : जेईई निरस्त करने को लेकर शिक्षा भवन पर प्रदर्शन
लखनऊ। कार्यालय संवाददाता जेईई व नीट की परीक्षा निरस्त करने की मांग को लेकर शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जगत नारायण रोड स्थित जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय ‘शिक्षा भवन पर प्रदर्शन किया है। कांग्रेस कार्यकर्ता कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए हाथों में तख्तियां लेकर परीक्षा निरस्त किए जाने की मांग कर रहे थे।काफी देर चले प्रदर्शन के बाद सह जिला विद्यालय निरीक्षक रीता सिंह ने कार्यकर्ताओं को समझा कर शांत किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने एडीआईओएस को एक ज्ञापन भी दिया।जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी और शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान की अगुवाई में दोपहर करीब एक बजे दर्जनों की संख्या में प्रदर्शनकारी शिक्षा भव पहुंचे। वेद प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि रोजाना देश में 75 हजार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। परीक्षा के दौरान सैकड़ों छात्रों का एक जगह से दूसरी जगह आवागमन होगा। सफर के दौरान उनके संक्रामित होने का बढ़ा खतरा है। परीक्षा का आयोजन कराकर छात्रों के जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है। संक्रमण के खतरे को देखते हुए परीक्षा टाली जाना चाहिए। इसी की मांग को लेकर शुक्रवार को प्रदर्शन किया गया। काफी देर चले प्रदर्शन के बाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी और शहर अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने एडीआईओएस को ज्ञापन दिया। इस दौरान पूर्व विधायक श्याम किशोर शुक्ल अन्य कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहें।