फतेहपुर : प्राथमिक स्कूलों के कायाकल्प को लगी चोरों की नजर।
फतेहपुर : प्राथमिक विद्यालयों के कायाकल्प के लिए यूपी नेडा की ओर से सोलर पैनल, सबमर्सिबल, आरओ सिस्टम आदि लगवाया जा रहा है। जिस पर अब चोरों की नजर लग गई है। स्कूलों में लगने वाला सिस्टम फिलहाल एक दो दिन में ही चोरी हो जा रहा है। इसके पीछे लगाने वाले मजदूर या ठेकेदार का गिरोह भी हो सकता है इसे नकारा नहीं जा सकता।
शासन की ओर से प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों का कायाकल्प कराया जा रहा है। जिसके तहत चिन्हित विद्यालयों में सबमर्सिबल, आरओ, सोलर पैनल से चलने वाले सीलिंग फैन इंस्टाल कराए जा रहे हैं और इन्हें चलाने के लिए एक किलोवाट से अधिक क्षमता वाले सोलर पैनलों को भी लगाया जा रहा है। लेकिन शासन की इस मंशा और स्कूलों के कायाकल्प को चोरों की नजर लग गई है। विद्यालयों की छतों में सोलर पैनल इंस्टाल कराए जा रहे हैं लेकिन इंस्टाल होते ही दो-तीन दिन के भीतर यह चोरी हो जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि पैनलों का वजन काफी अधिक है और इनके फ्रेम को कंक्रीट से जाम कर दिया जाता है। जिसके चलते चोर कंक्रीट को तोड़ने के बजाय फ्रेम सहित सोलर पैनल खोल कर ले जाते हैं। इसके पीछे किसी मामूली चोर या पूर्व में स्कूलों में हो रही चोरियों में शामिल चोरों का हाथ नहीं हो सकता। आशंका जताई जा रही है कि इसके पीछे कोई बड़ा गिरोह हो सकता है। जिसे हर चीज की जानकारी होती है। इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता है कि जो भी इन्हें इंस्टाल कर रहा है उसका हाथ भी हो सकता है। अभी हाल ही में खागा, हसवा और हुसेनगंज के कुछ स्कूलों में यह वारदात हो चुकी है।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...