लखनऊ : शिक्षा में आधारभूत परिवर्तन करेगी नई शिक्षा नीति
नई शिक्षा नीति पर प्रधानमंत्री की विडियो कांफ्रेसिंग में शामिल हुए लविवि कुलपति प्रो आलोक राय
लखनऊ। कार्यालय संवाददाता प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत परिवर्तनकारी सुधारों पर चर्चा की। इस चर्चा में लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आलोक कुमार राय भी शामिल हुए। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने नई शिक्षा नीति को अमृत बताया तो वहीं, कुलपति प्रो आलोक राय ने लाइफ शब्द के जरिए नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को संक्षेप में समझाया।कुलपति ने कहा कि उन्होंने कहा कि एल-लाइफ कोचिंग, आई- इंडियान शिक्षा का अंतर्राष्ट्रीयकरण, एफ-फ्लेक्सिबिलिटी, ई-एम्प्लॉयबिलिटी जेनरेशन और एस-स्ट्रक्चरल चेंज इन एजुकेशन सिस्टम है। कुलपति ने कहा कि नई शिक्षा नीति एनईपी की तारीफ करते हुए कहा कि इसका छात्र केंद्रित दृष्टिकोण सबसे महत्वपूर्ण है। साथ ही शिक्षा नीति हमेशा की तरह फ्लेक्सिबल और परिवर्तनशील है। जिसमें हमेशा सुधार की गुंजाईश है।