बरेली : स्कूलों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ हुआ ध्वजारोहण, कोरोना संकट के चलते नहीं बुलाए गए बच्चे
वरिष्ठ संवाददाता,बरेली |
स्कूलों में भी शनिवार को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ध्वजारोहण हुआ। कोरोना के कारण किसी भी स्कूल में छात्र-छात्राओं को नहीं बुलाया गया था। सिर्फ आवश्यक स्टाफ ही स्कूल में पहुंचा। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान हुआ। परिषदीय स्कूलों में बेसिक शिक्षा मंत्री के संदेश को भी पढ़ कर सुनाया गया। प्राथमिक विद्यालय मुड़िया ऊदा में ग्राम प्रधान मोहन लाल ने ध्वजारोहण किया। प्रधानाध्यापक मोहम्मद फारुख ने बेसिक शिक्षा मंत्री का संदेश सुनाया। सीबीएसई स्कूलों में तिरंगा फहराने के बाद ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित हुए। बच्चों ने देशभक्ति के गीत और सोलो डांस प्रस्तुत किये।