प्रयागराज : जीआईसी के शिक्षक का फेसबुक अकाउंट हैक, मांग रहे रुपये
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराज | साइबर ठग जीआईसी के एक शिक्षक का फेसबुक अकाउंट हैक करके उनके दोस्तों से ऑनलाइन रुपये मांग रहे हैं। मंगलवार को इसकी जानकारी होने पर उन्होंने साइबर सेल में शिकायत की।प्रयागराज में इस तरह की लगातार घटनाएं हो रही हैं लेकिन क्राइम ब्रांच और साइबर सेल इस गैंग को ट्रेस नहीं कर पा रहा है।सिविल लाइंस निवासी जीआईसी के शिक्षक आरडी शुक्ला ने बताया कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक कर साइबर ठगों ने मैसेंजर के माध्यम से उनके कई दोस्तों और शिक्षकों को मैसेज किया। मंगलवार को उनके एक साथी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि मैसेज करके उनसे 10000 रुपया मांगा गया था। वहीं एक मित्र रामफल भारतीय को मैसेंजर पर साइबर ठगों ने मैसेज करके कहा कि तत्काल मदद की जरूरत है । ऑनलाइन 15 हजार रुपए भेज दें। कुछ दिनों बाद रुपए वापस कर देंगे। इस ठगी की जानकारी होने के बाद शिक्षक आरडी शुक्ला ने व्हाट्सएप ग्रुप और अन्य माध्यमों से दोस्तों और रिश्तेदारों को सूचना दी और बताया कि कोई भी उनके नाम पर पैसे का ट्रांजैक्शन नहीं करेगा। गौरतलब है कि साइबर ठगों का यह गैंग इतना सक्रिय है कि प्रयागराज के एडीजी जोन प्रेम प्रकाश, इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति और कचहरी की एक जज के नाम पर इस तरह की ठगी की थी। लेकिन किसी भी अपराध का खुलासा नहीं हो सका।