प्रयागराज के इन मेधावियों को उनके घर जाकर सम्मानित किया गया
विशेष संवाददाता-राज्य मुख्यालय प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ़ एवं हज मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी ने सोमवार को उ.प्र. मदरसा शिक्षा परिषद की वार्षिक परीक्षाओं में सर्वाधिक अंक पाने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। उन्होंने सेकेण्डरी (मुंशी/मौलवी) सीनियर सेकेण्डरी (आलिम), कामिल एवं फाज़िल की वर्ष-2020 में पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार स्वरूप सम्मान राशि व प्रतीक चिन्ह दिए। यह सभी छात्र-छात्राएं प्रयागराज के हैं, जिन्हें विभागीय मंत्री ने उनके घर जाकर सम्मानित किया। उन्होंने जरीना बेगम-सीनियर सेकेंड्री, (प्रथम स्थान)को 11000 रुपये प्रोत्साहन राशि के तौर पर भेंट की, शॉल और मेमोंटो देकर सम्मानित किया। आशिया ख़ातून-सीनियर सेकेण्ड्री (द्वितीय स्थान) को 7500 रुपये प्रोत्साहन राशि, शॉल और चांदी का मुकुट देकर सम्मानित किया।अमजद खां- सेकेण्ड्री, (तृतीय स्थान)को 5100 रुपये और शॉल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया, उम्मे हनी-सेकेण्ड्री (पांचवाँ स्थान)को 5100 रुपये प्रोत्साहन राशि और शॉल देकर सम्मानित किया गया। मो. हाशिम मलिक फ़ाज़िल, (द्वितीय स्थान))को 5100 रुपये व शॉल और मोमेंटो, शिफ़ा बेगम सीनियर सेकेण्ड्री (नौवां स्थान))को 5100 रुपये और शॉल, अमीना ऐमानी-कामिल (तृतीय स्थान) को 5100 रुपये और शॉल देकर सम्मानित किया गया। इसी तरह सिफ़त बानो सेकेण्ड्री (चतुर्थ स्थान) को 5100 रुपये और शॉल देकर, ऐमन बानो-कामिल, (छठा स्थान) को 5100 रुपये प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं।अभिभावक भी हुए सम्मानितश्री नंदी ने इन मेधावियों के अभिभभावकों को भी सम्मानित किया। सम्मानित हुए छात्र-छात्राओं के सफल भविष्य की कामना करते हुए बच्चों के साथ- साथ खुद भी भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की प्रतिबद्धता है कि मदरसे में पढ़ने वाले छात्रों को मज़हबी तालीम के साथ-साथ विज्ञान, तकनीकि और आधुनिक विषयों की भी अच्छी जानकारी हो। उम्मीद है कि सभी छात्र-छात्राएं अपने लक्ष्यों के प्रति सतत् समर्पित रहेंगे और अपने देश का नाम रोशन करेंगे।