आगरा : कासगंज में बीएसए को बताईं शिक्षकों की समस्याएं
हिन्दुस्तान टीम,आगरा | जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को बीएसए एवं वित्त व लेखा अधिकारी से मुलाकात की। इस दौरान ज्ञापन के माध्यम से शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराया। बीएसए ने शिक्षकों की समस्याओं के जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया है।प्रतिनिधि मंडल को वित्त एवं लेखा अधिकारी ने बताया कि अभी तक सहावर को छोड़कर कहीं के बिल वापस नहीं आये हैं। साथ ही 16 नंबर अतिशीघ्र उपलब्ध कराने को कहा। इसके बाद बीएसए अंजली अग्रवाल से भी मुलाकात की। बीएसए ने लेखाधिकारी को बुलाकर उनसे शिक्षकों के वेतन संबंधी दिशा निर्देश दिए। बीएसए ने बताया कि इस वर्ष की 75 प्रतिशत ड्रेस की धनराशि भेज दी गयी है, स्वयं सहायता समूह, महिला समूह को कपडा देकर ड्रेस सिलवायें। गत वर्ष की अवशेष धनराशि को शासन को पत्र लिखे गये हैं। धनराशि आते ही खातों में भेज दी जायेगी। उन्होंने शिक्षकों से को निर्देश दिए कि जिनके डाटा मानव सम्पदा पोर्टल पर सही नहीं है, वह सही करा लें। जिन्होंने दीक्षा एप डाउनलोड नहीं किया, वह दीक्षा एप डाउनलोड कर लें। प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष देवेन्द्र, मंडलीय संयुक्त मंत्री शिव कुमार, जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद जावेद समेत अन्य मौजूद रहे।