आगरा : मानव संपदा पर गलत फीडिंग की शिकायत
हिन्दुस्तान टीम,आगरा | बेसिक शिक्षा के परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों ने मानव संपदा पोर्टल पर गलत फीडिंग की शिकायत की है। शिक्षकों का आरोप है कि बिना सेवा पुस्तिका के फीडिंग की गई है। जिसमें शिक्षकों का ब्योरा गलत है।शिक्षकों का आरोप है कि चहेतों को बचाने के लिए सैकड़ों शिक्षकों की सेवा पुस्तिका गायब कर दी गईं हैं। खंड शिक्षाधिकारी कार्यालयों में शिक्षकों की सर्विस का ब्योरा खुद से ही भरा जा रहा है, जबकि शिक्षकों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से सेवा पुस्तिका गायब होने की शिकायत की थी। शिक्षकों का आरोप है कि विभाग मनमानी कर रहा है। ऐसे में गलत फीडिंग होती है, तो इसका खामियाजा शिक्षकों को ही भुगतना पड़ेगा। शिक्षकों ने खंड शिक्षाधिकारी और बेसिक शिक्षा अधिकारी को लिखित में अवगत कराया है।