लखनऊ : शिक्षकों को होम आइसोलेशसन में भेजने की मांग
लखनऊ। कार्यालय संवाददाता प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन ने किसी भी शिक्षक व शिक्षिका के कोरोना संक्रामित पाए जाने के बाद विद्यालय 15 दिनों तक बंद किए जाने की मांग की है। गुरूवार को चिनहट ब्लॉक के गडरियन का पुरवा विद्यालय में शिक्षिका कोरोना पाजिटिव पाई गई है। एसोसिएशन के प्रान्तीय अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने विद्यालय को 15 दिन के लिए बन्द करने की मांग की है। एसोसिएशन के मुताबिक पूर्व प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक व कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव आने के बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ सतीश चन्द्र द्विवेदी ने महानिदेशक को पत्र लिखा था। इसमें किसी स्कूल में कोई कोरोना पॉजिटिव जाता है और स्कूल के अन्य शिक्षकों को होम आइसोलेशन में भेजने के निर्देश दिए गए थे। इस आइसोलेशन की अवधि को वर्क फ्रॉम होम मानना जाएगा। इससे पहले माल व मोहनलालगंज ब्लाक में भी शिक्षक कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। इसके बाद भी खंड शिक्षा अधिकारी उन विद्यालयों के शिक्षकों को काम पर बुला रहे हैं। एसोसिएशन ने स्कूल को 72 घंटे नहीं बल्की 15 दिन बंद करने की मांग की और साथ ही पूरे स्कूल को सैनिटाइज करने की मांग की है।