प्रयागराज : तीन विषयों में सात और नए शिक्षक मिले
निज संवाददाता ,प्रयागराज | प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय में तीन विषयों में सात और शिक्षकों का चयन किया गया। सोमवार को सात पदों का लिफाफा खोला गया। सभी चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र जारी कर दिया गया है। उन्हें 21 दिन के भीतर ज्वाइन करने को कहा गया है। ज्ञात हो कि बीते सोमवार को आठ विषयों के सापेक्ष 19 बंद लिपाफे खोले गए थे। इसके बाद 12, 13 और 14 अगस्त के बीच समाज कार्य, रक्षा एवं स्त्रोतजिक अध्ययन और भूगोल विभाग विषय के लिए इंटरव्यू की प्रक्रिया पूरी हुई थी। सोमवार को कार्य परिषद की बैठक बुलाई गई।कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में चयन समिति ने बंद लिफाफा खोला। समाज कार्य में विवेक कुमार सिंह का प्रोफेसर, गीतांजलि श्रीवास्तव और कविता गौतम का असिस्टेंट प्रोफेसर पर चयन हुआ। इसके अलावा रक्षा एवं स्त्रोतजिक अध्ययन में दिव्या द्विवेदी और राहुल कुमार का असिस्टेंट प्रोफेसर पर तथा भूगोल में श्वेता श्रीवास्तव और महविश अंजुम का असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर चयन हुआ। रजिस्ट्रार शेषनाथ पांडेय ने बताया कि दिव्या द्विवेदी ने ज्वाइन कर लिया है। इसके अलावा पिछले सोमवार को नियुक्त सभी शिक्षकों ने भी ज्वाइन कर लिया है।