आगरा : कासगंज में दीक्षा एप डाउन लोड न करने पर शिक्षामित्रों का रूकेगा मानदेय
हिन्दुस्तान टीम,आगरा | परिषदीय विद्यलायों में दीक्षा एप डाउन लोड न करने वाले शिक्षामित्रों का मानदेय रोका जाएगा। शिक्षा मित्रों के द्वारा एप डाउन लोड न करने की शिकायतों पर डीएम ने गंभीर रुख अपनाया है। उन्होंने कहा कि जो शिक्षा मित्र एप डाउन लोड नहीं कर रहे हैं। उनका मानदेय रेाका जाए।एबीएसए परिषदीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को शीघ्र ड्रेस वितरण सुनिश्चित करें। सोमवार को मिशन प्रेरणा टास्क फोर्स की बैठक में डीएम चंद्र प्रकाश सिंह ने कहा कि लगातार शिकायतें मिल रही हैं कि शिक्षामित्र अपने मोबाइल में दीक्षा एप डाउन लोड नहीं कर रहे हैं। बीएसए उनके तत्काल मानदेय रोकें। एबीएसए स्वयं सहायता समूहों के द्वारा बनाई जा रही स्कूल ड्रेसों का वितरण सुनिश्चित करें। स्वयं सहायता समूह के द्वारा बनाई जा रही ड्रेसों को मौके पर जाकर चेक भी करें। जिससे ड्रेस बनाने के काम में तेजी आए। उन्होंने कहा कि मिशन प्रेरणा एप के आधार बच्चों को पढ़ाई में दक्ष बनाएं। सीडीओ तेज प्रताप मिश्र ने कहा कि एक से कक्षा पांच के बच्चों को भाषा और गणित में दक्षता हासिल कराएं। जिला स्तर पर इसकी मानीटरिंग की जाएगी। प्रत्येक कक्षा में हर बच्चे की दक्षता सूची भी चस्पा करें। मिशन प्रेरणा टास्क फोर्स की बैठक में सीएमओ डा. प्रतिमा श्रीवास्तव, बीएसए अंजली अग्रवाल व अन्य अधिकारी मौजूद थे।