संतकबीरनगर : माध्यमिक विद्यालयों की ऐतिहासिक सदस्यता से अभिभूत हूँ: संजय द्विवेदी
उ.प्र. माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक सम्पन्न
धनघटा (संतकबीरनगर) उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के मंडलीय मंत्री संजय द्विवेदी ने कहा कि धनघटा तहसील में माध्यमिक शिक्षक संघ की ऐतिहासिक सदस्यता हुई है।तहसील क्षेत्र के सूर्या ग्रुप के सभी विद्यालयों के साथ-साथ राजकीय, सहायता प्राप्त व वित्तविहीन विद्यालयों के 667 शिक्षकों ने निर्धारित शुल्क जमाकर माध्यमिक शिक्षक संघ की सदस्यता ग्रहण की है। सहयोग से अभिभूत श्री द्विवेदी ने कहा कि शिक्षक स्वाभिमान की रक्षा के लिए हर सम्भव प्रयास करूंगा। वित्तविहीन शिक्षकों को सम्मान जनक वेतन दिलाने के लिए आर-पार का संघर्ष होगा श्री द्विवेदी राम कृष्ण परमहंस इंटर कालेज मुखलिसपुर में शिक्षकों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि श्री सीताराम इंटर कॉलेज सिरसी,उमरिया बाजार इंटर कॉलेज, द्वाआबा विकास इंटर कॉलेज धनघटा, रामकृष्ण परमहंस इंटर कॉलेज मुखलिसपुर, बाबा वासुदेव दास इंटर कॉलेज नाथनगर, जनता इंटर कॉलेज देवकली, पंडित दया शंकर चौबे इंटर कॉलेज भोगीपुर, किसान इंटर कॉलेज सिकटहा, कृषक औद्योगिक इंटर कॉलेज हरिहरपुर, राम शंकर पाल सच्चिदानंद इंटर कॉलेज सीकरी, लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज टुंपार को सदस्य बनाया गया है। श्री द्विवेदी ने बताया कि सदस्यता अभियान के तहत धनघटा तहसील के सत्यनारायण इंटर कॉलेज तिघरा मोर, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर इंटर कॉलेज ठठरा, स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज धनघटा, श्री परमानंद पांडे रामकली इंटर कॉलेज भगवानपुर, असपति इंटर कॉलेज शनिचरा बाजार, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोविंदगढ़, जेएनयू एकैडमी कोहली के सभी शिक्षकों ने सदस्यता ग्रहण की है। उन्होंने बताया कि श्री सीताराम उत्तर माध्यमिक विद्यालय गोवर्धन घाट, सर्वोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेमरी, हीरालाल रामसूरत इंटर कॉलेज बघौली, आर्य गौतम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हैसर बाजार, श्रीमती विद्यावती देवी उच्च माध्यमिक विद्यालय भैंसाटिकर, मुन्नीलाल राम विलास इंटर कॉलेज सँठी, श्री राम शंकर वर्मा उमावि डिहवा बाजार , राजपति बाबूराम स्मारक इंटर कॉलेज भिवघाट, डॉ राम मनोहर लोहिया इंटर कॉलेज हकीमपुर, बाबा पर्वत नाथ इंटर कॉलेज पर्वतवा, श्रीमती चंद्र कली देवी बालिका इंटर कॉलेज पर्वतवा, एसआर इंटरनेशनल एकेडमी नाथनगर, पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी इंटर कॉलेज नाथनगर सहित कई विद्यालयों को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की सदस्यता ग्रहण किया है। इस दौरान महेश राम, विंध्याचल सिंह, राम नारायण पांडेय, श्रवण कुमार, भूपेंद्र कुमार, राहुल कुमार, जय चन्द्र यादव, पारस नाथ यादव, , घनश्याम सिंह राणा, राम निवास वर्मा, इन्द्र प्रताप सिंह, बिजेंद्र कुमार, राजेन्द्र मौर्य, सुधीर कुमार,हरिकेश यादव, जाकिर हुसैन, राकेश भारती, गिरिजेश कुमार, उमानाथ पांडेय, विनय चौधरी, संजय पांडेय, तारकेश्वर नाथ, मलखान सिंह, प्रदीप यादव, राजन चतुर्वेदी, राज कुमार यादव, नागेंद्र, राजेन्द्र प्रसाद, अवधेश कुमार, सुभाष यादव सहित अन्य मौजूद रहे।