हिन्दुस्तान टीम,लखनऊ | राज्यपाल आनंदीबेन ने रविवार को राजभवन में लेखक डॉ. दीपक कोहली की पुस्तक 'विज्ञान की नई दिशाएं' का लोकार्पण किया। इस अवसर पर सचिवालय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। लेखक डॉ. दीपक कोहली पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग उप्र सचिवालय में संयुक्त सचिव व सचिवालय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन समिति के सरंक्षक हैं।
डॉ. दीपक ने बताया कि पुस्तक में विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण संबंधी नवीनतम जानकारियों को सरल एवं बोधगम्य भाषा में जनसाधारण तक पहुंचाने का प्रयास किया गया है। पुस्तक में वैज्ञानिक शोध के समसामयिक विषयों जैसे,बायोमेट्रिक्स, बायोनिक्स, बायोटेक्नोलॉजी, नैनो टेक्नोलॉजी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आदि को सम्मिलित किया गया है। यह पुस्तक जनसाधारण में विज्ञान के प्रति लगाव को बढ़ाने के साथ ही उनमें वैज्ञानिक दृष्टिकोण भी विकसित करेगी।