लखनऊ : एक भी अभ्यर्थी हुआ तो भी बनेगा परीक्षा केंद्र
लखनऊ। निज संवाददाता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रशासन ने दावा किया है कि एक भी परीक्षार्थी हुआ तो भी उस शहर में परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा। साथ ही प्रवेश परीक्षा 2020-21 को लेकर तैयारियां तेज कर दी है। कोरोना से उत्पन्न परिस्थितियों को ध्यान में रखकर यह निर्णय विद्यालय प्रशासन ने लिया है।बीबीएयू प्रशासन प्रवेश परीक्षा 2020-21 को सितंबर माह के प्रथम या दूसरे सप्ताह में आयोजित करने की रणनीति पर काम कर रहा है। परीक्षा की तिथि परीक्षा की जिम्मेदार कारदायी संस्था की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद ही तय होगा।विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है की प्रवेश परीक्षा केंद्रों पर कोविड-19 को लेकर सारे प्रोटोकॉल पूरे किये जाने की भी योजना बनाई जा रही है। उनका दावा है कि अगर किसी शहर में एक अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए है तो उसे अन्य शहर के परीक्षा केंद्र पर नहीं भेजा जाएगा बल्कि करो ना परिस्थिति को देखते हुए उसी शहर में उसके लिए परीक्षा केंद्र स्थापित किया जाएगा। इस बार 115 परीक्षा केंद्र बनाए जा रहे हैं। इससे पहले केवल दिल्ली और नोयडा प्रवेश परीक्षा होती थी। ये सुविधा कोरोना के प्रकोप को देखते हुए दी जा रही है। उन्होंने बताया कि अब तक लगभग 30 हजार के करीब आवेदन आ चुके हैं।