लखनऊ : कोरोना ने सुस्त की आरटीई के दाखिलों की चाल, दाखिलों की सुस्त रफ्तार से अभिभावक परेशान
एनबीटी, लखनऊ कोरोना संक्रमण का असर इस साल आरटीई दाखिलों पर साफ दिखाई दे रहा है। जहां शुरुआत में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया कमजोर चल रही थी, वहीं अव दाखिलों की सुस्त रफ्तार से अभिभावक परेशान हैं। बेसिक शिक्षा विभाग ने आरटीई के तीसरे चरण की आवेदन प्रक्रिया के लिए सत्यापन का काम शुरू कर दिया है, लेकिन अब तक आवेदन पहली और दूसरी प्रक्रिया के दाखिले पूरे नहीं हुए हैं। विभाग का कहना है सूची भिजवा दी गयी है, स्कूल बंद होने के कारण दाखिला नहीं करवा पा रहे हैं।
बुद्धेश्वर निवासी अरविंद कुमार का कहना है कि वह अपनी छह साल की बेटी के दाखिले के लिए स्कूल गए थे, लेकिन स्कूल वालों ने सूर्य नहीं आई है, यह कहकर लौटा दिया। विभाग के अधिकारी भी कोरोना संक्रमण के कारण कम मिल रहे हैं। मेरी तरह कई अभिभावक हैं जो दाखिले के लिए कभी स्कूल और कभी विभाग के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन दाखिला नहीं हो पा रहा है।