लखनऊ : खण्ड शिक्षा अधिकारियों के तबादले पर रोक
विशेष संवाददाता-राज्य मुख्यालय राज्य सरकार ने भले ही मई से तबादलों पर रोक लगा रखी हो लेकिन बेसिक शिक्षा विभाग में यह रोक नहीं प्रभावी है। रोक के बावजूद खण्ड शिक्षा अधिकारियों के तबादले किए जा रहे हैं। इस पर महानिदेशक बेसिक शिक्षा विजय किरन आनंद ने नाराजगी जाहिर करते हुए तत्काल प्रभाव से रोक लगाने के आदेश दिए हैं। उन्होंने सभी जिलों को भेजे गए निर्देश में कहा है कि 12 मई से प्रदेश में तबादलों पर रोक प्रभावी है लेकिन संज्ञान में आया है कि कुछ जिलों में बीच सत्र में खण्ड शिक्षा अधिकारियों के तबादले किए जा रहे हैं। यह स्थिति खेदजनक है। इस पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए। उन्होंने कहा है कि यदि शासकीय दायित्वों को निभाने के लिए खंड शिक्षा अधिकारियों के तबादले करने की जरूरत है तो इसके लिए प्रस्ताव भेजा जाए। इसमें तबादला करने का कारण साक्ष्य समेत होना चाहिए और इस पर जिलाधिकारी का अनुमोदन भी होना चाहिए। इस प्रस्ताव को महानिदेशक कार्यालय में भेजा जाए ताकि शासन स्तर पर निर्णय लिया जा सके। प्रदेश में लगभग 800 खण्ड शिक्षा अधिकारी हैं।