प्रयागराज : अंतिम वर्ष एवं अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा पर ऊहापोह
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराज | इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं कॉलेजों में स्नातक अंतिम वर्ष एवं पीजी अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाओं को लेकर उहापोह की स्थिति बनी हुई है। इविवि प्रशासन की ओर से इन परीक्षाओं के लिए अगस्त के अंतिम सप्ताह में भी कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जा सका है। परीक्षा के लिए अभी तक इविवि प्रशासन की ओर से परीक्षा कार्यक्रम भी नहीं जारी किया गया है। इसके चलते अब छात्रों और अभिभावकों में भी संशय की स्थिति बनी है। जबकि स्नातक प्रथम, द्वितीय में प्रोन्नत किए जाने के संबंध में विगत दिनों इविवि की ओर से नोटिफिकेशन हो चुका है।ज्ञात हो कि कोरोना काल में स्नातक एवं परास्नातक अंतिम वर्ष और अंतिम सेमेस्टर को छोड़कर सभी को अगली कक्षा में प्रोन्नत करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही यह भी तय किया गया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर यूजीसी की ओर से जारी नई गाइड लाइन पर अंतिम वर्ष-सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। अब तक यह तय नहीं हो सका कि विश्वविद्यालय परीक्षा कब कराएगा। इसको लेकर लगातार छात्र आंदोलन भी कर रहे हैं। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि विवि प्रशासन हॉस्टल में छात्रों को प्रवेश नहीं दे रहा है। इसके लिए छात्र सत्याग्रह आंदोलन कर रहे हैं। छात्रों का यह भी कहना है कि परीक्षा से पंद्रह दिन पहले हॉस्टल में प्रवेश दिया जाएगा। ऐसे में उम्मीद है कि 15 सितंबर से पहले परीक्षा संभव नहीं है। इविवि के पीआरओ डॉ. शैलेंद्र मिश्र ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेस के बाद ही परीक्षा के बाबत निर्णय लिया जाएगा।