लखनऊ : पौने पांच सौ शिक्षकों के निलम्बन को छह महीने पूरे, लेकिन पूरी नहीं हुई जांच
विशेष संवाददाता--राज्य मुख्यालय सरकारी प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों के निलम्बन को हुए छह महीने से ज्यादा बीत चुका है लेकिन उनके खिलाफ अभी जांच पूरी नहीं हुई है। महानिदेशक स्कूली शिक्षा विजय किरन आनंद ने इस पर नाराजगी जताते हुए जल्द कार्रवाई पूरी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिलावार 478 शिक्षकों की सूची जारी करते हुए कहा है कि 15 दिनों में अधिकारी जांच रिपोर्ट लगाएं अन्यथा संबंधित अधिकारी के खिलाफ भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। इन 478 शिक्षकों में सबसे ज्यादा हरदोई में 38, गोरखपुर में 34 और आगरा के 32 शिक्षक हैं। इनमें 204 शिक्षक जनवरी से निलंबित चल रहे हैं वहीं 274 शिक्षक बीते वर्ष से निलम्बित हैं। इनमें से È269 शिक्षकों की जांच आख्या खण्ड शिक्षा अधिकारी स्तर पर लंबित हैं। वहीं 63 शिक्षकों के खिलाफ जांच प्रक्रिया अभी चल रही है। सात ऐसे शिक्षक हैं जिन्होंने अभी तक स्पष्टीकरण नहीं लगाया है। कुल मिलाकर 332 ऐसे शिक्षक हैं जिनके खिलाफ जांच रिपोर्ट अधिकारी स्तर पर लम्बित है। श्री आनंद ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि इससे न केवल विभाग की छवि खराब होती है बल्कि शिक्षक की कार्यक्षमता पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। निलम्बन के चलते विभाग शिक्षक की सेवाओं का लाभ भी नहीं ले पाता है। उन्होंने 15 दिनों के भीतर सभी मामलों में कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।